Singrauli news: सिंगरौली में एसपी की सख्ती, अवैध कबाड़ कारोबारियों पर शिकंजा
Singrauli news,सिंगरौली में एसपी की सख्ती, अवैध कबाड़ कारोबारियों पर शिकंजा
Singrauli news,सिंगरौली में एसपी निवेदिता गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की सख्ती से अवैध कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में बैढ़न के माजन मोड़ पर पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 6.5 टन अवैध लोहे का कबाड़ लदा हुआ था। एसपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रक को रोका गया और जब चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, तो ट्रक को जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
अवैध कबाड़ पर कड़ी नजर
एसपी निवेदिता गुप्ता ने जिले में अवैध कबाड़ के व्यापार पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। माजन मोड़ से पकड़ा गया यह कबाड़ चोरी से संबंधित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि कबाड़ कहां से लाया गया था और इसे कहां खपाया जा रहा था।
अवैध कारोबारियों में हड़कंप: एसपी के सख्त रुख और लगातार कार्रवाई के चलते न केवल अवैध कारोबारी बल्कि संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। एसपी का स्पष्ट संदेश है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।