मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों को भेजा जेल

मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों को भेजा जेल

 

 

 

 

 

 

सिंगरौली . मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक फरियादी अरविंद कुमार शाह निवासी पचखोरा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अंबेडकर चौक प्लाजा के पास अजीत शाह मैनेजर आदित्य बिड़ला आफिस ताली को कार से जाते समय आरोपी अमन शर्मा पिता लालबाबू शर्मा एवं उसके दो साथियों ने लोहे की राड व लात घूसा से मारपीट की। गंभीर हालत में अजीत शाह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फरियादी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई। पुलिस ने आरोपी अमन शर्मा पिता लालबाबू शर्मा निवासी पचौर व मोनू चौहान पिता अकलेश चौहान निवासी कचनी बेलौहा टोला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे मारपीट में प्रयुक्त हथियार सहित बाइक जब्त किया है।

Exit mobile version