Singrauli news:सयानन से पूछा- ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बुढ़ाइगे!

Singrauli news:सयानन से पूछा- ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बुढ़ाइगे!

 

 

 

राज्य मंत्री राधा का कथित ऑडियो वायरल… जातिगत टिप्पणी

सिंगरौली. राज्यमंत्री राधा सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। वे जातिगत टिप्पणी करते सुनाई दे रही हैं। घटनाक्रम दुरदुरा ग्राम पंचायत से जुड़ा बताया जाता है।

गत दिवस पंचायत के बैगा लोग मंत्री के घर रोजगार सहायक के ट्रांसफर के संबंध में पहुंचे थे। मंत्री इन्हीं से कह रही थीं कि किसी के बहकावे में नहीं आएं। कथित ऑडियो में सुनाई दे रहा कि आनंद सिंह के बहकावे में, ठाकुर के बहकावे में आओगे तो हम तुहारी मदद नहीं करेंगे। सयानन से पूछा कि ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बाल सफेद होइगे। मंत्री राधा ने पत्रिका को बताया कि कुछ बैगा लोगों को प्रलोभन देकर लाया गया था। उन्हें समझा रही थी कि प्रलोभन में आकर काम न करें। किसी को समस्या है या योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो सीधे बात करें। कुछ लोग इन लोगों को भड़काते रहते हैं।

Exit mobile version