Singrauli news : दिव्यांग संतराम पनिका का सचिव पद पर हुई नियुक्ति

दिव्यांग संतराम पनिका का सचिव पद पर हुई नियुक्ति

सिंगरौली।  जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेष ने जानकारी देते हुए बताया है कि संचालक सह आयुक्त पंचायत राज्य संचानालय भोपाल के निर्देषानुसार सिंगरौली जिले में दिव्यांग ग्राम पंचायत सचिव के एक पद अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती हेतु नियत तिथि 11 नवम्बर 2024 को इच्छुक उम्मीदवारों को अनिवार्य दस्तावेजों सहित आमंत्रित किया गया।

जिसमें कुल 51 अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सहित उपस्थित हुए। जिनका चयन समिति द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत 35 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु पात्र पाये गये चयन समिति द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें अभ्यर्थी संतराम पनिका पिता रामदास पनिका वर्ग अजजा निवासी ग्राम गजरा बहरा पोस्ट खनुआटोला तहसील सरई जिला सिंगरौली का चयन पंचायत सचिव दिव्यांग (दृष्टि) बाधित पद पर किया गया । चयन समिति द्वारा पदस्थापना अभ्यर्थी का ग्राम पंचायत कर्थुआ जनपद पंचायत चितरंगी में की गई है।

Exit mobile version