Singrauli news : समाधान एवं सीएम हेल्पलाईन में लंबित आवेदनों का संतुष्टि पूर्वक करें निराकरण: कलेक्टर
समाधान एवं सीएम हेल्पलाईन में लंबित आवेदनों का संतुष्टि पूर्वक करें निराकरण: कलेक्टर
सिंगरौली। समाधान एवं सीएम हेल्पलाईन में लंबित आवेदन पत्रों का अभी भी कुछ विभागीय प्रमुखों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निराकरण नही किया गया है जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित होगी संबंधित अधिकारी संतुष्टि पूर्वक, गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जाना सुनिष्चित करें उक्त आषय का निर्देष कलेक्टे्रट सभागार में राजस्व अधिकारियों सहित विभागीय जिला अधिकारियों के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा निर्देष दिये गये हैं।
कलेक्टेऊट सभागार में कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता में समाधान एवं सीएम हेल्पलाईन में लंबित षिकायतों के निराकरण सहित जनसुनवाई के लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
कलेक्टर ने विभागवार लंबित शिकायतों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात् निर्देश दियें कि अभी भी कुछ विभागों के द्वारा शिकायतों का निराकरण नही किया गया है जो अत्यंत ही खेद जनक है। संबंधित अधिकारी दो दिवस के अंदर लक्ष्य के अनुरूप निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा नियमानुसार शस्ति अधिरोपण की कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के जो भी प्रकरण लंबित हो। उनका निराकरण कराया जाना सुनिष्चित करें। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा, एसडीएम माड़ा राजेष शुक्ला नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, तहसील सिंगरौली नगर रमेष कोल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजेष राम गुप्ता, जिला प्रबंधक लोक सेवा रमेश पटेल आदि उपस्थित रहें।