सिंगरौली

Singarauli Collector Order : सभी संकुल की शासकीय विद्यालय निर्धारित समय पर खुले:-कलेक्टर

Singarauli Collector Order : विद्यालयों में बच्चो को गुणवत्तायुक्त उपलंब्ध कराया जाये माध्यन भोजन:- चन्द्रशेखर शुक्ला

Singarauli Collector Order सिंगरौली- सभी संकुल में स्थिति शासकीय विद्यालय समय पर खुले तथा विद्यालयों में दिए जाने वाला मध्यान भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त बच्चों को उपलंब्ध कराया जाये। यह दोनो विंदु मेरे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विंदु उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्टेऊट सभागार में आयोजित बीईओ तथा संकुल प्राचार्यो के बैठक के दौरान दिया गया।

कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा उपस्थित संकुल प्राचार्यो को निर्देश दियें कि शिक्षा विभाग की सीएम हेल्प लाईन में कई शिकायतें अभी तक लंबित है यह घोर लापरवाही है इसके कारण जिलें के रैकिंग में विपरित प्रभाव पड़ रहा है। संकुल प्राचार्य तथा बीईओ अपने अपने संकुल की सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दियें गये सभी विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य निर्धारित समयानुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। यदि किसी भी विद्यालया में पदस्थ शिक्षक के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति पठन पाठन का कार्य कराते हुये मिला तो संबंधित शिक्षक के साथ साथ प्राधानाध्यपक, प्राचार्यो के विरूद्ध कठोर कार्यवही किया जायेगा। आप सब उपरोक्त विंदुओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। यह आपकी जिम्मेदारी है।बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, लोक सेवा प्रबंधक रमेंश पटेल सहित बीईओ सहित संकुल प्राचार्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button