Singrauli news: खम्हरिया में महीनों से जला है ट्रासफार्मर, विभाग नहीं ले रहा सुध

खम्हरिया में महीनों से जला है ट्रासफार्मर, विभाग नहीं ले रहा सुध

सिंगरौली। ग्राम पंचायत खम्हरिया के ग्राम खम्हरिया मे रामबरन सिंह बैस के घर के पास महीनो से बिजली के जले ट्रांसफॉर्मर को अभी तक नहीं बदला गया है जिस वजह से बिजली की पूर्ति नही होने से ग्रामीण व किसानो को पेयजल की समस्या के साथ फसल की सिचाई व बोवाई नही हो पा रही है।

 

ग्रामीणों द्वारा कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया लेकिन आज तक ट्रांसफॉर्मर नही लगा बिजली विभाग द्वारा केवल आज कल बदल जाएगा ट्रांसफॉर्मर लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी बिजली की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। ग्रामीणों व किसानो का कहना है की आतिशीघ्र ट्रांसफॉर्मर बदला जाए जिससे पानी की समस्या दूर हो साथ ही रबी के सीजन की खेती समय से की जा सके।

Exit mobile version