Singrauli news : अनियंत्रित के्रटा कार हाईड्रा से टकरायी, गाड़ी हुयी चकनाचूर

अनियंत्रित के्रटा कार हाईड्रा से टकरायी, गाड़ी हुयी चकनाचूर

सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी स्थित चौहान शीतगृह के टर्निंग पर गुरूवार शाम लगभग ५.३० बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रि क्रेटा कार हाईड्रा से टकरा गयी जिससे कार पलट गयी। कार चालक सीट बेल्ट लगाया था जिस कारण उसे ज्यादा चोट नहीं आयी परन्तु कार के परखच्चे उड़ गये।

कार में चालक के अलावा कोई व्यक्ति सवार नहीं था।  आस-पास के लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकाला तथा उसे जिला चिकित्सालय भिजवा जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है तथा अग्रिम कार्यवाी में जुट गयी है। दुर्घटना में हाईड्रा को ज्यादा क्षति नहीं पहुंंची है।

Exit mobile version