SINGRAULI NEWS : बेदखली आदेश बेअसर, नही खुला आम रास्ता
कटौली गांव का मामला, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
देवसर । स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा चंदेल के ग्राम कटौली में इन दिनों म.प्र. शासन की जमीन पर गिद्दी की नजर पड़ी हुई है। हालांकि अभी कुछ दिन पूर्व ही झखरावल सेमरा नदी से सटी म.प्र. शासन की भूमियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। उसके बाद भी अवैध अतिक्रमण कार्यों पर विशेष असर होता नहीं दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि आवेदक आक्रोशित ग्रामीणों ने कटौली तहसील देवसर ने कटौली स्थिति भूमि खसरा नम्बर 287/0.26 हे. के अंश भाग 0.0480 पर अनावेदक गण द्वारा किये गये कब्जा पर भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 131 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। किए गए आवेदन की जांच पड़ताल के पश्चात पाया गया कि खसरा क्रमांक 287 रखवा 0.260 हे. शासकीय रास्ता के अंश रकवा पर अवैध कब्जा किया गया है। वहीं अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार-तहसील देवसर द्वारा अवैध कब्जाधारियों को उक्त रकवा से बेदखल किए जाने का आदेश पारित किया गया है। किंतु अब तक मौके से अवैध कब्जा धारी उक्त रकवे पर काबीज हैं और आम रास्ता अभी भी अवरुद्ध है। इसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा आदेश का पालन करने शासन-प्रशासन से गुहार लगाया गया है। हालांकि देखना यह भी दिलचस्प होगा की क्या प्रशासनिक बुलडोजर चलेगा या म.प्र. शासन की भूमियों पर आम रास्ता को रोक कर सरहंगों की सरहंगई जारी रहेगी।