Singrauli Virat Vasundhara: नशे के खिलाफ चौकी सासन पुलिस ने की कार्यवाही

0

नशे के खिलाफ चौकी सासन पुलिस ने की कार्यवाही
300 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा तथा परिवहन में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक हुयी जप्त

सिंगरौली। अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक परिहार एवं उनि प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी शासन टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के तस्कर पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी सासन में दिनांक 26.11.2024 को दौरान भ्रमण के एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल मे बोरी रखे मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयाश किया गया जिसे घेराबन्द कर पकडा गया तथा उसके मोटर सायकल मे रखे बोरी की तलासी लेने पर आरोपी संजय कुमार केवट पिता गुलाबचन्द्र केवट उम्र 20 वर्ष निवासी बडगड थाना वैढन जिला सिंगरौली के पास से 06 कागज के कार्टून मे कुल 300 पाव देशी प्लेन शराब रखे मिलने पर आरोपी के कब्जे से 300 पाव देशी प्लेन शराब एवं शराब तस्करी मे प्रयोग की गई बजाज प्लेटीना मोटर सायकल धारा 34(2) आब. एक्ट मे जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जिला जेल पचौर भेजा गया हैं।

संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बैढ़न निरी. अशोक सिंह परिहार, उपनिरी. प्रियंका मिश्रा, सउनि. लेखचन्द्र डोहर, विजय अग्निहोत्री, प्र. आर. मो. कौसर, देवेन्द्र सिंह, अमित जायसवाल, आर. राज कुमार शाक्य, जीतेन्द्र सिंह, मुनेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.