Singrauli news: वॉर्ड न 38 तुलसी ढोटी में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 34.38 लाख रुपए का भूमी पूजन सम्पन्न किया गया
वॉर्ड न 38 तुलसी ढोटी में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 34.38 लाख रुपए का भूमी पूजन सम्पन्न किया गया
सिंगरौली। आज दिनांक 05.12.2024 को वॉर्ड न 38 तुलसी ढोटी में दिलीप शाह के घर से पूर्व पार्षद श्री मती सुनीता लक्ष्मी शाह के घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 34.38 लाख रुपए का भूमि पूजन सम्पन्न किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक राम निवास शाह जी, महापौर रानी अग्रवाल जी, विशिष्ट अतिथि निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडे जी , अध्यक्षता वॉर्ड 38 तुलसी पार्षद अनिल कुमार वैश्य एवं अपीलीय समिति सदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली द्धारा भूमि पूजन सम्पन्न किया गया, इस अवसर एड अवनीश कुमार दूबे जी,पार्षद राम गोपाल पाल, राम नरेश शाह, एड सवाई लाल वैस, एड लक्ष्मी शाह, कोलेश्वर, श्री राजेंद शाह वॉर्ड न 38 तुलसी देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहे।