Singrauli news: मौत के 8 साल बाद मिली पेंशन की राशि

मौत के 8 साल बाद मिली पेंशन की राशि

सिंगरौली . शासकीय विद्यालय विंध्यनगर में पदस्थ रहीं रंजना तिवारी और उनके पति की मृत्यु के बाद भी उनके वारिसों को राष्ट्रीय पेंशन की राशि नहीं मिली थी। आठ साल से उक्त राशि के लिए भटक रहे परिजनों ने जब कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया, तो उनकी पहल पर राशि मिल गई। अब पीड़िता और परिजन खुश हैं।

Exit mobile version