MP news : दिल्ली के बाद देश भर में MP का यह दूसरा सबसे प्रदूषित जिला।
singrauli news : दिल्ली के बाद सिंगरौली (singrauli news) ऐसा जिला है, जो सबसे अधिक प्रदूषित है। यहां के लोग पता नहीं कैसे रह पाते हैं। इस दिशा में सरकार को जल्द से जल्द कोई पहल करना चाहिए। यह बात शनिवार को पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (umang singhar) ने कही। सिंघार ने कहा कि अडाणी ग्रुप (Adani Group) के केंद्र में मोदी व मध्यप्रदेश में मोहन यादव संरक्षक बने हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अडाणी ग्रुप को कोयले की खदान दिलवाए जाने के लिए पहले तो देश में कोयले की कृत्रिम कमी दर्शाकर कहा गया कि अब बिजली नहीं बनेगी। आनन-फानन में मोदी सरकार ने नियम बदलकर एक कमेटी बनाकर सिंगल टेंडर का कानून लोकसभा में पास करवा दिया। अडाणी की एक खदान सुल्हरी पर गया, जहां चारों तरफ खदानें चल रहीं, ब्लास्टिंग हो रही, लेकिन 10 परिवारों को मुआवजा नहीं दिया
पत्रकारवार्ता में यह रहा खास
पीसी में नेताओं के लिए 5 कुर्सी रखना तय किया, लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने और अपनी-अपनी कुर्सी लेकर उसी लाइन में जा बैठे। 15 मिनट तक उथल-पुथल होती रही।
सिंघार ने कहाकि कलेक्टर आमजन से नहीं मिलते और न उनके फोन उठाते, वो कंपनियों के सीईओ से मिलते हैं, इसके पीछे सूटकेस का मामला है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां पर फिरोज खान सहित दो लोग 10 दिन तक रुके, ट्रांसपोर्टर से बात की। मुयमंत्री बताएं कि फिरोज कौन है?
नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने एक छोटा पोस्टर दिखाया, जिसमें लिखा था: मोहन-अडाणी एक हैं, एमपी में अडाणी सेफ हैं।
इसे भी पढ़िए 👇
Bhopal news : जहाँ से रेल नहीं चलती थी, वहाँ अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं : मुख्यमंत्री*
bhopal news : जहाँ से रेल नहीं चलती थी, वहाँ अब हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं : मुख्यमंत्री