सिंगरौली

singrauli news : बेकाबू बाईक चालक ने तीन छात्राओं को कुचला

singrauli news : स्कूल से अवकाश के बाद सायकल से घर जा रही थी छात्राएं, तियरा टाउनशीप के समीप की घटना, छात्राएं अस्पताल में भर्ती

 

सिंगरौली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तियरा से अवकाश होने के बाद बुधवार की शाम करीब 4 बजे सायकल में सवार होकर तीन अलग-अलग छात्राएं अपने घर जा रही थी कि शराब के नशे में धूत्त मोटरसाइकिल चालक ने तियरा-सीद्धिखुर्द के समीप कुचल दिया। जहां तीनों छात्राओं को गंभीर चोट आने से जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार शाउमा विद्यालय तियरा में अध्ययनरत छात्रा संध्या कुमारी बैस पिता देवी दयाल बैस उम्र 18 वर्ष, रामरती बैस रामजग बैस उम्र 17 वर्ष निवासी अमहरा एवं श्यामकली बैस पिता भईयाराम बैस उम्र 17 वर्ष सभी कक्षा 12वीं की छात्राएं अलग-अलग सायकल में सवार होकर विद्यालय के अवकाश के बाद अपने घर जा रही थी कि टाउनशीप के समीप मोटरसाइकिल चालक अनिल सिंह बैगा बेकाबू तरीके से बाईक चला रहा था। जहां स्टंट करते समय बाईक सवार ने तीनों सवार सायकल छात्राओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें उक्त तीनों छात्राओं के साथ-साथ बाईक चालक अनिल सिंह बैगा पिता नान्हक बैगा उम्र 19 वर्ष एवं उसमे सवार विदेश पटेल पिता लल्तु प्रसाद पटेल उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी तियरा को गंभीर चोटे आई हैं। छात्राओं के अनुसार मोटरसाइकिल चालक एवं उसमें सवार दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे और काफी तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे। जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल तीनों छात्राओं एवं बाईक सवार दोनों युवको का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।

बाईक से फिसला अधेड़ व्यक्ति ,अस्पताल में तोड़ा दम

थाना माड़ा क्षेत्र के ग्राम रौंदी निवासी एक अधेड़ व्यक्ति अनियंत्रित गति से मोटरसाइकिल चलाते वक्त रजमिलान मार्ग के माड़ा के समीप पुल पर फिसल कर गिर पड़ा। यह घटना आज दिन बुधवार की शाम करीब 4 बजे की है। जानकारी के अनुसार ग्रा रौंदी निवासी राजाराम साकेत पिता रामदुलारे साकेत उम्र 50 वर्ष घर से माड़ा आ रहा था कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे पुलिया पर तेज मोटरसाइकिल होने से फिसल गया और उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए ऑटो वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। किन्तु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अस्पताल में उसकी पत्नी का रो-रो का बुरा हाल है।

बाईक के टक्कर से स्कू टी सवार महिला गंभीर

बसौड़ा से बैढ़न बाजार स्कूटी में सवार होकर मॉ-बेटी आज दिन बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे आ रहे थे कि रास्ते में मोटरसाइकिल में सिलेण्डर लेकर जा रहे एक युवक ने बेकाबू गति से चलाते हुये टक्कर मार दिया। जहां स्कूटी सवार महिला अनीता पति बाबूलाल केवट उम्र 50 वर्ष एवं उसकी बेटी सोनम केवट उम्र 18 वर्ष गिर पड़ी। जिसमें महिला अनीता के ऊपर गैस का सिलेण्डर गिरने से सर पर गंभीर चोटे आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button