SINGRAULI NEWS : जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने तहसील कार्यालयो में आयोजित की गई जनसुनवा

SINGRAULI NEWS : मंगलवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला जिला सिंगरौली व पुलिस अधीक्षक, मनीष खत्री जिला सिंगरौली के निर्देशन में जिले के समस्त तहसील कार्यालयो में भूमि/जमीन संबंधी विवादों से संबंधित शिकायतो का निराकरण करने हेतु तहसील कार्यालयो में जन सुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान राजस्व व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई तहसील कार्यालयों में आयोजित की गई। जनसुनवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आए आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र राजव व पुलिस अधिकारीयों के समक्ष में प्रस्तुत किये गये, जिसे प्रत्येक आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया। व शेष आवेदन पत्रो में जॉच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
आयोजित जनसुनवाई में राजस्व एवं पुलिस अधिकारीगण संयुक्त कैम्प लगाकर आवेदक एवं अनावेदक पक्ष को तलब कर उनकी शिकायतों/विवादों पर समुचित वैधानिक कार्यवाही व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं शिकायतों का समाधानकारक निराकरण किया गया है। नियम विरुद्ध विवाद कर रहे पक्ष के विरुद्ध त्वरित संज्ञान लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओव्हर कराया ताकि भविष्य में विवाद ना बढ़ सके।