SINGRAULI NEWS : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक जनरल परेड का किया निरीक्षण

सिंगरौली। मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा ने पुलिस लाईन पचौर में साप्ताहिक जनरल परेड का निरीक्षण किया । प्रात: 8 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ।

 

जनरल परेड के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तम वेशभूषा, टर्न आऊट के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा एवं ईनाम दिये गये इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसी क्रम में थानो से आये वाहनो का निरीक्षण किया गया एवं वाहनों के बेहतर रख-रखाव एवं रन डायरी को दुरूस्त रखने के निर्देश दियें गयें तथा पुलिस लाईन क्वाटर गार्ड निरीक्षण के दौरान क्वाटर गार्ड द्वारा सलामी दी गई।

 

तत्पश्चात पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो कि समस्यओ को गंभीरतापूर्वक सुना एवं त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई साथ ही परेड मे उपस्थिति अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन में रहने एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग व सचेत रहने की समझाइश दी गई।

Exit mobile version