singrauli sarai news : पड़ने लगी कड़ाके की ठण्ड, अलाव को लेकर सरई नगर परिषद उदासीन,क्षेत्र के लोगों ने उठाई आवाज
singrauli sarai news : बीते 3-4 दिनों से सर्दी का सितम शुरू हो गया है। सर्दी की ठिठुरन में घरों में रहने वालों से ज्यादा सड़क किनारे रहने वालों लोगों पर अपना असर दिखाने लगी है।
सड़क पर दिन-रात काम करने वाले मजदूर, चालक अंधेरा ढलते ही मुश्किल का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे लोग शरीर को गर्म करने के लिए आसपास के लकड़ी व अन्य सामग्रियों को जलाकर अलाव की व्यवस्था तो कर रहे हैं। परंतु यह ना काफी साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाने वाला अलाव की व्यवस्था किए जाते काफी देर हो जाती है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से शीघ्र ही सरई नगर के सभी मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने की मांग की है।