सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : कसदा में हुई हत्या मामले में महिला समेत तीन संदेही हिरासत में

गढ़वा पुलिस शीघ्र कर सकती है ख्ुालासा, प्रेमी के साथ मिलकर कही रची तो नही साजिश

सिंगरौली : जिले के गढ़वा थाना के बगदरा चौकी कसदा पुलिया के पास बीती शाम तकरीबन 7 बजे एक युवक की हत्या हुई थी। गढ़वा पुलिस ने इस हत्या मामले में एक महिला सहित तीन को हिरासत में लेकर संदेहियों से पूछतांछ कर रही है। जिसका एसडीओपी ने शीघ्र खुलासा करने की बात भी कही है।गढ़वा थाना अंतर्गत बगदरा चौकी के ग्राम जगमार में रहने वाले बिंदु सिंह गोंड़ 22 वर्ष पुत्र रामरक्षा सिंह गोंड़, की शादी जुलाई 2024 को गुलरिहा निवासी 21 वर्षीय रतमनिया सिंह गोंड़ के साथ हुई थी।

बिंदु मुंबई में काम करता था और जब वो वहां से लौटकर आया तो मंगलवार को अपनी पत्नी रतमनिया को उसके मायके में अपने ससुरालियों से मिलवाने के लिए ले गया था। दिन भर अपनी ससुराल में रुकने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे बिंदु अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर आने के लिए ससुराल से विदा लेकर रवाना हुआ। वो इस बात से अनजान था कि उसकी जिंदगी का सौदा रास्ते में ही कर दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि जब यह पति-पत्नी नैकहवा कसदा पुलिया के पास पहुंचे।

तभी रतमनिया का प्रेमी अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आया और उसने आते ही बिंदु पर लाठी व धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। एकाएक हुए हमले से बिंदु जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसकी पत्नी ने अपने पति को बचाने की बजाए उसकी जान लेने में अपने प्रेमी का ही साथ दिया। महिला के प्रेमी व उसके साथी ने बिंदु पर उस समय तक मारपीट की जब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ नहीं गए। हत्या करने के बाद महिला का प्रेमी व उसका साथी मौके से भाग गए। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी द्वारा सुनाई गई कहानी में शंका पैदा हुई। एसडीओपी चितरंगी ने बताया की एक महिला व दो युवको को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button