singrauli news : गढवा पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा ,प्रेमी से मिलकर पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या

0

सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र के 17 दिसंबर को मटिहवा घटी के आगे कसदा पुलिया के पास पत्नी की मौजूदगी में अज्ञात बदमाशों ने पति की हत्या कर दी थी। मामले की सूचना पर पहुंची गढ़वा पुलिस ने पूछताछ व साक्ष्य एकत्रित किये और 19 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अंधी हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि 2024 में मृतक की शादी हुयी थी। मृतक की पत्नी का शादी के पहले से किसी दूसरे युवक से संबंध था जिससे वह बात करती थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता था। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसके प्रेमी तथा उसके साथियों ने मिलकर बिन्दु उर्फ चेतमन की हत्या कर दी तथा उसे लूट व हत्या का मामला दिखाया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पत्नी ने पति की हत्या कराने की बात को कबूल किया है। हत्या में शामिल पत्नी तथा उसके पे्रेमी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मोबाईल द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदा पुलिया के पास दम्पत्ति (मृतक एवं उसकी पत्नी) के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों नें लुटपाट कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओपी चितंरगी एवं थाना प्रभारी गढवा एवं चौकी प्रभारी नौडिहवा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। जहां पर मृतक की पत्नी, मृतक के परिवार एवं गाँव के लोग उपस्थित थे घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी कि जानकारी संदेहास्पद प्रतीत होने के कारण मृतक के परिजनो से पूछताछ की जिसमें उनके द्वारा दोनो के बीच लडाई झगडा एवं मृतक की पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होना बताया गया । तब पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 उसकी इच्छा के बगैर मृतक बिन्दु उर्फ चेतमन से शादी कर दी गई थी। माता पिता के दबाव में आकर उसने शादी कर ली। लेकिन वो अपने प्रेमी अनुज साहू से बात करती थी इसी बात को लेकर आये दिन उसके और मेरे पति के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था जिस पर मृतक की पत्नी एवं प्रेमी अनुज साहू के साथ मिलकर पति की हत्या करने की योजना बनायी गई। योजना अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिये बोला जिसपर उसके पति द्वारा दिनांक 14-12-2024 को मायके ले जाया गया। लेकिन मायके में हत्या की योजना सफल नही हो पायी जिसपर उसने अपने प्रेमी अनुज साहू को 17-12-2024 को मायके से वापस ससुराल जगमार मटिहवा घाट लौटते समय रास्ते में हत्या करने की योजना बनायी। जैसे ही मटिहवा घटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास गाड़ी रुकवाकर सौंच के लिये जंगल तरफ गई तभी मोटरसाइकल से पॉच लोग आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दिये। मेरा हाथ पैर बाँध दिये तथा चाँदी की पायल व मोबाईल लुट कर ले गये। जिस पर मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी के विरुद्ध घटना स्थल पर ही अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपीगणों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही अनुज और बाल अपचारी परिवर्तित नाम (अभिषेक) अपना मोबाईल बंद कर दिये थे ताकि लोकेशन न आये और मृतक की पत्नी अपने मोबाईल से आरोपी बाल अपचारी परिवर्ति नाम (राकेश) के मोबाईल पर लगातार लोकेशन मैसेज कर रही थी एवं मैसेज से ही बात कर रहे थे । विवेचना के दौरान दिनांक 19-12-2024 को आरोपी अपचारी बालको को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना घटित करने में उपयोग किये गये डण्डा एवं सायकल का फेबिलगेयर घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही जप्त किया गया है एवं घटना घटित करने के दौरान उपयोग किया गया मोटर सायकल एवं मोबाईल सभी आरोपीगण एवं अपचारी से जप्त कर लिया गया है। सभी आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

कार्यवाही पुलिस अधीक्षक,मनीष खत्री,के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शिव कुमार वर्मा,के पर्यवेक्षण में, आशीष जैन एसडीओपी चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़वा अनिल पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा द्वारा संपन्न करायी गयी।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी चितरंगी श्री आशीष जैन, निरी. अनिल कुमार पटेल, उपनिरी उदय चन्द्र करिहार, उपनिरी उमेश कुमारी तिवारी, सउनि परमहंश पाण्डेय, सउनि शिवाकांत बागरी, प्रआर गरूण प्रसाद साकेत, प्र.आर. धीरेन्द्र पटेल, प्र.आर.फुल सिंह, आर.चन्द्रकेश यादव, आर. राजेश मिश्रा, आर.गौरव यादव एवं सायबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रहा ।अंधी हत्या के खुलासे में शामिल टीम को पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.