SINGRAULI NEWS : कार बैक करते समय हुआ हादसा,कार से कुचलकर 4 माह के मासूम की हुई मौत

0

कार बैक करते समय हुआ हादसा

कार से कुचलकर 4 माह के मासूम की हुई मौत, बरगवां थाना के समीपी न्यू मछली मण्डी की घटना

सिंगरौली: बुधवार को मोरवा थानांतर्गत न्यू मछली मण्डी मोरवा के पास स्वीफ्ट डिजायर कार बैक करते वक्त जमीन पर कंबल में सो रहे 4 माह के मासूम की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार बताया गया। वहीं लोगों ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइस देते हुए मामले की तहकीकात में जुट गये। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांचकर रही है। पुलिस एवं स्थानीय लोगो द्वारा मृतक के परिजनो काफी समझाइस दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया गया है कि गाड़ी मालिक द्वारा मृतक के पिता को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे लाल बादशाह डोम निवासी सुरियावा थाना सुरियावां जिला संत रविदास नगर उ.प्र. हाल न्यू सब्जी मण्डी मोरवा के 4 माह का लड़का आर्यन डोम न्यू मछली मण्डी के पास कंबल ओड़कर सो रहा था। उसी समय स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 15 डीसी 6443 का चालक कार बैके करते समय मासूम के ऊपर चढ़़ गया। आनन-फानन में उसे तत्तकाल जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि लाल बादशाह का यह पुत्र काफी दिनों बच्चे नही होने पर कई मन्नतो के बाद यह पुत्र हुआ था। लेकिन वह भी दुर्घटना में काल के गाल में समा गया। परिवार में शोक का मातम छा गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.