Singrauli news : सन शाइन स्कूल ने वैढ़न रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित किया फन फेयर बुलन्दी अगेन कार्यक्रम

सन शाइन स्कूल ने वैढ़न रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित किया फन फेयर बुलन्दी अगेन कार्यक्रम

सिंगरौली। बीते दिनों सिंगरौली जिले के रामलीला ग्राउण्ड वैढ़न में सन शाइन स्कूल के द्वारा फन फेयर बुलन्दी अगेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सन शाइन स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें क्रमश: ज्ञान-विज्ञान पर आधारित रोचक मॉडल्स की प्रदर्शनी, खाने-पीने के लजीज पकवानों की प्रदर्शनी, खेल-कूद व इंज्वाय के अन्य संसाधनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत व नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

फन फेयर बुलन्दी अगेन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन एस डी सिंह, सचिव डॉ. डी के मिश्रा, डेवलेपमेंट अधिकारी इम्तियाज अली, मिथिलेश मिश्रा, प्रवीण शाह मुख्य रूप से शामिल हुये। इन सभी अतिथियों ने भी शुभारंभ पश्चात बच्चों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहते हुये उत्साहवर्धन भी किये।

ज्ञान-विज्ञान पर आधारित मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाने में राघव, कासिफ, कस्तूरी, संध्या, जुनैद, तपस्या, अरमान, अनूप, मयंक, रोहित, ताहा मोबीन सुमन, सरिता व मोहित समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे। खाने-पीने की सामग्रियों से लेकर खेल-कूद व इंज्वाय की विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी तरबेज, अनस, गायत्री, सायना, सबीना, शगुफ्ता, रेहान, अंजली, आशीष, सुषमा, विक्रम, नसीफ, याशिका, ताहा, निधि व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वालों में आर्यन, वैष्णवी, अनुष्का, मुस्कान व हुमा आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे। स्कूल के संचालक व सह-प्रबंधक मोबिन अंसारी के नेतृत्व में प्राचार्य श्यामलाल विश्वकर्मा, नदीम, अंकलेश्वर सोनी, प्रिया गुप्ता, दीपक दुबे, रिया गुप्ता, विनय शाह, आकाश, दिप्ती, प्रिया शर्मा, अमरावती, प्रीति पाठक, जरीना, नाजमीन, गौशिया, प्रभात, राजकमल, सती सिंह, पूजा सोनी, प्रियांजलि सोनी, प्रतिभा गुप्ता, आरजू, पवन, संदीप समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूल स्टाफ भी शामिल रहे।

Exit mobile version