सिंगरौली
बिना परमिट सड़क पर दौड़ रहे दो वाहनों पर रिवहन विभाग ने की कार्यवाही, वसूला 80 हजार 500 सौ का जुर्माना
सिंगरौली। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर तथा उनकी टीम द्वारा जिले भर में नियमों को तॉक पर रखकर चलने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग ने दो ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की है जिसके पास परमिट व फिटनेस नहीं था। बिना परमिट व बिना फिटनेस के सड़क पर चल रहे उक्त दोनों वाहनों पर कार्यवाही करते हुय परिवहन विभाग द्वारा 80 हजार पांच सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया। उक्त कार्यवाही से बिना परमिट, फिटनेस व बीमा के बिना सड़क पर चल रहे वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।