हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्राम बुधेला ने जमीनी विवाद में मारपीट कर कर दी गयी थी युवक की हत्या
singrauli murder news सिंगरौली-कोतवाली के खुटार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुधेला में जमीनी विवाद में अपने ही भतीजे की मारपीट कर हत्या करने के बाद फरार आरोपी बसंत शर्मा को न.पु. अ. विंध्यनगर पी. एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार व पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
जानकारी अनुसार बीते गुरुवार फरियादी अंजली शर्मा पुत्री स्व. अशोक कुमार शर्मा ने खुटार चौकी में आरोपी बसन्त शर्मा निवासी बुधेला द्वारा आलोक शर्मा की मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी रिपोर्ट पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना का आरोपी बसन्त शर्मा घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार आरोपी बसन्त शर्मा की पता तलाश हेतु पुलिस टीमे बनाई जाकर आरोपी की तलाश की गई जो आरोपी बसन्त शर्मा पिता रामसुन्दर शर्मा उम्र 55 वर्ष को अमलोरी से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो अपने भतीजा आलोक शर्मा की पुराने जमीनी विवाद के कारण डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी बसंत शर्मा के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि साहबलाल सिंह, सउनि राजेश मिश्रा, सउनि पप्पू सिंह, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि प्रेमसागर पटेल, सउनि विश्वनाथ रावत, प्रआर गणेश मीणा, राय सिंह, गजराज सिंह, कुलदीप शर्मा, आर. प्रदीप राठौर, गौरव यादव, अभिषेक कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।