SINGRAULI NEWS : जयंत एवं निवास क्षेत्र में ढ़ाई किलो गांजा जप्त

सिंगरौली :जयंत एवं निवास चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दविश देते हुए करीब 6 सौ 50 ग्राम गांजा जप्त कर। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस चौकी जयंत द्वारा आरोपी चंदन सोनी पिता रंगीलाल सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी माड़ा थाना माड़ा वर्तमान पता गोलाई बस्ती जयंत अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिए रखे पाये जाने पर आरोपी के पास से 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा की कीमती 1 हजार 50 रुपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, सउनि रवि गोस्वामी, राजवर्धन सिंह, प्रआर सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उईके, आर महेश पटेल प्रका सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस चौकी निवास द्वारा आरोपी मुखियायिन उर्फ रामलली मिश्रा निवासी पापल चौकी निवास थाना सरई अपने घर पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखे पाये जाने पर आरोपी के पास से 2 किलो 100 ग्राम जप्त किया गया। आरोपी के साथ संलिप्त आरोपी बसंतलाल साहू उर्फ पप्पू साहू उम्र 28 वर्ष कर्रवाई चौकी निवास थाना सरई को भी गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version