सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : मोरवा विस्थापन के मुद्दे पर केन्द्रीय कोयला मंत्री से मिले एक्स एमएलए

विस्थापन संबंधी मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौंपा

सिंगरौली:पूर्व विधायक एवं एसवीएम के संरक्षक रामलल्लू बैस ने गुरूवार को दिल्ली में केन्द्रीय कोयला मंत्री भारत सरकार जी कृष्णन रेड्डी को ज्ञापन सौंपकर एनसीएल द्वारा विस्थापितों के पुर्नवास स्थल न देना एवं अन्य मदों में कमी करने इत्यादि मुद्दो पर चर्चा किए।कोयला मंत्री को जानकारी में उन्होंने बताया कि परिसंपत्तियों पर अतिरिक्त 12 प्रतिशत एनसीएल न देकर घोर अन्याय कर रहा है। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के सॉलिसिटर जनरल से दो बार वीसी के माध्यम से एनसीएल ने चर्चा भी की लेकिन उसे सार्वजनिक नही किया।

मंगलवार को विधि साक्षरता कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश के सामने पूछे जाने पर एनसीएल महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व से एनसीएल के पदाधिकारी कोयला मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं, पर मंत्रालय कोई जवाब नही दे रहा। पूर्व में बतौर महाप्रबंधक खरे भी इसी तरह की गोल-माल जानकारियां देते हुए यहां से कोलकाता मुख्यालय चले गए। उन्होंने भी कभी स्पष्ट नही बताया।

संपूर्ण जानकारी लेने के उपरांत कोयला मंत्री श्री रेड्डी कोल सेक्रेटरी से बात कर इस मामले में हल निकालने को लेकर आश्वस्त किया। गौरतलब है कि मोरवा विस्थापन की तमाम जटिलताओं और समस्याओं के विषय में पूर्व विधायक रामलल्लू बैस द्वारा दिए गए। इस ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में भी प्रतिनिधि मंडल ने आपको इस शहरी भाग के अधिग्रहण की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया था। साथ ही मंत्रालय के कोयला सचिव मीणा से भी विस्थापन मंच सिंगरौली प्रवास के समय मिला था। जिसमें सुन्दर पुर्नवास का आस्वासन दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button