SINGRAULI NEWS : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई मतदाता दिवस की शपथ

SINGRAULI NEWS -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता की इस आशय की शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण अस्था रखते हुयें यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतंत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुयें निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version