सिंगरौली- पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बैढ़न होगा। साथ ही जिले के सभी उपखंडों के मतदान केंद्रों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। समारोह में मतदाता की शपथ भी दिलाई जाएगी ।