सिंगरौलीसिंगरौली पुलिस द्वारा लगातार फरार चल रहे आरोपियों के वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने वर्ष 2018 के मामले में एक फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में 3 वारंट जारी किए गए थे.
गौरतलब है कि थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मोरवा की निगरानी में देर रात सोनू बैगा निवासी कनुहड़ खानहना के पास देखा गया है। जिसका वारंट माननीय सत्र न्यायालय द्वारा 3 अलग-अलग मामलों में जारी किया गया था। जिसमें प.सं. 48/18 धारा 458,427,327,323,346 एक्ट. 2 अन्य मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा थाने की टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया .
उसी समय मोरवा न्यू मार्केट निवासी एक व्यक्ति ने थाने आकर रिपोर्ट दी कि उसका 10 वर्षीय बच्चा मानसिक रूप से अस्वस्थ है. बीएमएल पार्क मोरवा में खेल रहा था जो गायब है. उस समय पुलिस अधीक्षक मोरवा के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 38/25 धारा 137 (2) दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई, जिसे मोरवा पुलिस ने करीब 6 घंटे बाद ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि उमेश अग्निहोत्री, अरुण सिंह, प्रआर संजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, आर. राहुल साहू, आकाश पटेल, एमआर. गायत्री उड़के शामिल थीं.