सिंगरौली न्यूज़ : सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत यातायात पुलिस द्वारा जगह-जगह पर आयोजित किया जा रहा जागरुकता कार्यक्रम

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा एक जनवरी २५ से ३१ जनवरी २५ तक चलाये जा रहें सड़क सुरक्षा माह के अतंर्गत विशेष जागरुकता अभियान में आज दिनांक 24.01.2025 को यातायात पुलिस सिंगरौली के द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर विशेष जागरुकता अभियान के दौरान पंपलेट वितरण, वाहनों में स्टीकर लगाना एवं हेलमेट सीटबेल्ट लगाने हेतु उद्योधन देकर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु अपील की गई। एवं हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाईस दी गई है। साथ ही लोगों को समझाईस दी गई की अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलानें से होती है। यातायात पुलिस द्वारा इस संबंध में सभी आमजन से शपथ भी दिलाई गई कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं सीट बेल्ट लगाकर ही चार पहिया वाहन चलाएं शराब पीकर वाहन ना चलाएं यातायात नियमों का पालन करें ।

यातायात पुलिस सिंगरौली आमजन से अपील किया है कि – दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं। तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

उक्त जागरूकता अभियन में सउनि सांवलिया रावत, सउनि सुरेश शुक्ला, , सउनि शिवेन्द्र सिंह, समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version