सिंगरौली . नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा आज प्रातः प्रधानमंत्री आवास गनियारी दौरा कर आवास परिसर के साफ सफाई व्यवस्था का अवलोन किया गया।निगमायुक्त ने परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने के पश्चात संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि परिसर को साफ स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष निगरानी बनाऐ रखे। उन्होंने कहा कि परिसर में निवासरत परिवारो को सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखने के लिए प्रेरित करे साथ ही यह सुनिश्चित कराये की घरो से निकाले वाला सूखा एवं गीला कचारा निगम के कचरा वाहनो मे ही डाले। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के द्वारा नाले की सफाई व्यवस्था दुरूस्थ करने के भी निर्देश दिये गये ।
निगमायुक्त ने कहा कि निगम के कचरा वाहन समय पर कालोनियों में पहुचकर कचरा का उठाव करे इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अब कफी कम समय बचा है इसलिए जारूरी है कि सर्वेक्षण में निर्धारित पैरामीटरो पर शत प्रतिशत कार्य किया जाये। तथा इन कार्यो में नगरीय क्षेत्र में निवासरत जनता से भी सहयोग प्राप्त करें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, सफाई दरोगा अशोक त्रिपाठी, सटीडेल मैनेजर रावेन्द्र सिंह, आईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, रोहित चौरसिया आदि उपस्थित रहे।