SINGRAULI NEWS : माता-पिता की डांट से खफा नाबालिका ने छोड़ा था घर, 9 महीना बाद मोरवा पुलिस ने ढूंढ निकाला
SINGRAULI NEWS : ऑपरेशन मुस्कान के तहत राजस्थान से ढूंढकर परिजनों के हवाले किया

सिंगरौली: मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहवा से बीते वर्ष मई माह में गायब हुई नाबालिका को अंतत: मोरवा पुलिस ने राजस्थान से ढूंढकर परिजनों के सुपूर्द कर दिया।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा गुम बालकध्बालिकाओं के दस्तयाब के लिए चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने गुमशुदा बालिका को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दस्तयाब कर आज उनसे परिजनों को सौंपा।
गौरतलब है कि बीते वर्ष 1 मई को धौरहवा निवासी फरियादी ने थाना मोरवा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी 17 वर्षीय लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर मोरवा पुलिस ने धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इस विवेचना के दौरान नाबालिका की दस्तयाबी के लिए थाना प्रभारी मोरवा द्वारा टीम गठित कर सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ राजस्थान रवाना किया गया था। जिसे 26 जनवरी को चित्तौड़गढ़ राजस्थान से बरामद कर आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह परिजनों की डांट से छुब्द थी। इस कारण उसने अपना घर छोड़ा था।