Singrauli news- विद्युत करंट से झुलसे लाइनमैन की मौत परिजनों ने विद्युत विभाग के सामने शव रखकर 12 घंटे तक किया विरोध-प्रदर्शन
5 लाख मुआवजा और नौकरी के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
विद्युत करंट से झुलसे लाइनमैन की मौत
परिजनों ने विद्युत विभाग के सामने शव रखकर 12 घंटे तक किया विरोध-प्रदर्शन
5 लाख मुआवजा और नौकरी के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
सिंगरौली। जिले के कारकोटा में विद्युत विभाग के संविदा कर्मी चंद्रिका पनिकाकरंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनका इलाज जबलपुर में किया जा रहा था लेकिन कल उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को विद्युत विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने रखकर रात 12 बजे से आर्थिक सहायता एवं नौकरी की मांग को लेकर बैठ गये।
आरोप है कि चंद्रिका ने बिजली शट डाउन करवाने का परमिट लिया था, लेकिन जूनियर इंजीनियर की लापरवाही से अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर हालत में चंद्रिका को जबलपुर मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 फरवरी की शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन जबलपुर से शव लेकर बैढ़न पहुंचे और रात 1२ बजे बिजली विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन आज सुबह 11 बजे तक चला। मौके पर पहुंचे विधायक रामनिवास शाह और वैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने परिजनों को समझाया। प्रदर्शन के दौरान विधायक रामनिवास शाह और थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने समझाइस दी।
कार्यपालन यंत्री (ग्रामीण) ओपी दुबे ने बताया कि कंपनी के नियमानुसार मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही मृतक के वेतन का 70 प्रतिशत पेंशन और परिवार के एक सदस्य को अस्थाई नौकरी भी दी जाएगी। बैढन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।