Singrauli news: सरई पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को गड़ाखांड से किया दस्तयाब
सरई पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को गड़ाखांड से किया दस्तयाब
सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत सरई पुलिस ने तीन माह से गायब नाबालिग बालिका को बंधौरा चौकी क्षेत्र के गड़ाखाड़ से दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया है।
दिनाँक फरियादी छोटू सिंह गोड पिता सीताराम सिंह उम्र 42 वर्ष का दिनांक 30.10.2024 को चौकी तिनगुडी उपस्थित आकर रिपोर्ट काई की मेरी नाबालिक लडकी परिवर्तित नाम सोनम सिंह उम्र करीबन 14 वर्ष की घर मे विना बताये कही चली गई है नात रिस्तेदारी मे पता तलाश किया कही पता नही चला फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1042/2024 धारा 137(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृता की खोज तलाश की गई जो मुखविर की सूचना एवं तकनीकी सेल के माध्यम से अपहृता को ग्राम गढाखाँड थाना माडा से स्थानीय पुलिस की सहयोग से दस्तयाव किया गया एवं सकुसल परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि. आर के बर्मा, सउनि नीलेश मिश्रा, सउनि पुष्पा गिरी, प्र.आर. हरि भजन सिंह, आर रिंकू धाकड, बबलू यादव, सायबर सेल आर सोबाल बर्मा, नंद किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।