चार ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी को जयंत पुलिस ने पकड़ा
सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने चार ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.02.2025 को सूचना मिली कि कस्बा जयंत में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक बिकी करने हेतु लेकर आने वाला है, सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर पकडा गया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया, बाद वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी सूरज द्विवेदी पिता मैथलीशरण द्विवेदी उम्र-25 वर्ष निवासी झखरावल थाना जियावन जिला सिंगरौली म0प्र0 के कब्जे से 04 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक (हिरोइन) कीमती 40000/- रूपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है, आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामविहारी द्विवेदी, प्र0आर0 बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उईके, आर0-महेश पटेल, प्रकाश सिंह, की सराहनीय भूमिका रही है।