मायाराम महाविद्यालय में हुआ परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट

मायाराम महाविद्यालय में हुआ परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
सिंगरौली- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट पूरे देश में किया गया। इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मायाराम महाविद्यालय मेढौ़ली में भी किया गया। माननीय प्रधानमंत्री ने देश के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन,सुझाव एवं उपयोगी टिप्स देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी अपने मन के सवाल प्रधानमंत्री से किए। आज का कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के डायरेक्टर बद्री नारायण बैस के मार्गदर्शन में किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अविनाश राय ने कहा की हमें प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए सारगर्भित बातों को आत्मसात कर परीक्षा की तैयारी पूरी मन से करनी चाहिए। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version