सिंगरौली

Singrauli news: ओवर लोड राखड़ लदे दो बल्कर ट्रक वाहन को जप्त कर विन्ध्यनगर पुलिस ने किया न्यायालय में पेश, हुआ भारी जुर्माना

ओवर लोड राखड़ लदे दो बल्कर ट्रक वाहन को जप्त कर विन्ध्यनगर पुलिस ने किया न्यायालय में पेश, हुआ भारी जुर्माना

सिंगरौली। 04.02.2025 को रात्रि गस्त के दौरान थाना विन्ध्यनगर में दो बल्कर वाहन क्रमांक एमपी16एचए3432 व एमपी19एचए 3165 नियम उल्लंघन करते हुए राखड़ ओवर लोड कर परिवहन करते पाये गये, जिनके विरुद्ध ओवरलोड की कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों वाहनों को मौके से जप्त कर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय बैढ़न पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय द्वारा वाहन क्रमांक एमपी16एचए 3432 के स्वामी को 40000 रुपये एवं वाहन क्रमांक एमपी19एच 3165 के स्वामी को 24000 रुपये के भारी भरकम राशि का जुर्माना लगाया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा कहा गया कि, थाना क्षेत्र में अगर कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाया जायेगा तो उनके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार से कड़ी कार्यवाहियां की जायेंगी ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, सउनि.रमेश साकेत, प्र.आर.रमागोविन्द तिवारी, आरक्षक अमलेश कुमार, आरक्षक अशोक कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button