MP के ऊर्जाधानी में बवाल आडानी ग्रुप की कई बसों को आक्रोशित लोगों ने किया तोड़-फोड़ किया आग के हवाले।
देखिए वीडियो 👇
मध्यप्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली से बड़ी खबर आ रही है जहां आक्रोशित लोगों ने आडानी ग्रुप की बसों में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया है इस आगजनी में पांच बसें और दो हाइवा धू धू कर जल गए गनीमत रही कि इस भीषण घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है घटना को लेकर बताया गया है कि आग के हवाले की गई बसों में कर्मचारी सवार होकर आ रहे थे तोड़-फोड़ और आगजनी के बीच सभी कर्मचारी बसों से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई है मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित है प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर हालत पर काबू पा लिया है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के माड़ा थाना अंतर्गत बंधौरा चौकी क्षेत्र के अमिलिया घाट का है जहां अडानी ग्रुप में कोयले के परिवहन में लगे एक हाइवा की चपेट में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया देर शाम गाड़ाखाड़ बाजार से अडानी ग्रुप की पांच शिफ्ट बसों और दो हाइवा को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया देखते ही देखते सभी वाहन जलकर खाक हो गए गनीमत रही कि बसों में सफर कर रहे कंपनी के कर्मचारियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई जहां मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और बेकाबू हो चुके हालात पर काबू पाया।