SINGRAULI NEWS : बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्राचार्य ने उपखण्ड अधिकारी को लिखा पत्र,कोलवाहनों से त्रस्त है प्रबंधन, परीक्षा सिर पर

SINGRAULI NEWS  : नगर परिषद सरई में कॉल परिवहन से हो रहे आए दिन सड़क हादसों को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई के प्राचार्य ने बच्चों के सुरक्षा के लिए उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है। साथ ही बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर आने के दौरान कोल परिवहन में लगे हाईवे वाहनों से सुरक्षा की मांग की है।शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरई के प्राचार्य ने उपखंड अधिकारी को कोल परिवहन वाहनों से बच्चों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि सरई तहसील में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और छात्रावास सड़क से लगा हुआ है। विद्यालय परिसर एवं छात्रावास में विद्यार्थियों को आने जाने के लिए एक मात्र सिंगल रास्ता है। बच्चे भी समूह में स्कूल पहुंचते और निकलते हैं और इसी सिंगल सड़क में कोल परिवहन होता हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए हर समय खतरा बना रहता है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली समय में नो एंट्री लगाकर बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।

Exit mobile version