सिंगरौली

सिंगरौली न्यूज़ : बैठक में सांसद के तीखे सवालों से अधिकारियों के छूटे पसीने

सिंगरौली न्यूज़  : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पहली मर्तवा दिखाये कड़े तेवर, अधिकारियों के पास नही था सवालों का ठोस जवाब

सिंगरौली न्यूज़ । कलेक्टोरेट सभागार में आज दिन मंगलवार की शाम सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता में सड़क सुुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद के तीखे सवालों से अधिकारियों के पसीने छुटने लगे।

दरअसल अमिलिया घाटी में सड़क हादसा व अग्रिकाण्ड के बाद जनप्रतिनिधियों एवं आलाधिकारियों की नींद टूटी है। आनन-फानन में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला मुख्यालय बैढ़न के कलेक्टोरेट सभागार में बुलाई गई। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने निर्धारित एजेंडा से हटकर ऐसे-ऐसे सवाल पुछते हुए जानकारी लेने लगे की बैठक में मौजूद आलाधिकारियों के भी पसीने छूटने लगे। सांसद ने सवाल पूछा की 3 साल के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगो की मौते हुई हैं और कितने लोग घायल हुए हैं। किस कम्पनी में ज्यादा मौते हुई हैं और कितने लोग घायल हुए हैं। ब्लैक स्पॉट का र्रिव्यू कब से नही हुआ है, जिले मेें कितना कोयला, राखड़ सहित अन्य कामर्सियल वाहन कितने चल रहे हैं जानकारी दे। डायल 100- 108 वाहन कितनी देर से सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचते हैं। शराब की वजह से कितने सड़क हादसे हुए और किस थाना में सबसे ज्यादा हुआ है।

 

प्रति वर्ष कितना जुर्माना वसूला किया जा चुका है। सांसद के उक्त सवालों का अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नही था। वही सांसद ने यह भी कहां कोई भी ब्लाक नए सिरे से कार्य करतेे है तो खुद के लिए सड़क बनाकर सुरक्षा करें। बैठक में पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह ने कहा कि ड्राईवरिंग लायसेंस जांच परख ले नाबालिक बच्चे वाहन चलाते हैं। देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने कहा कि प्राईवेट कम्पनियां के जिम्मेदार अधिकारी फोन तक रिसिव नही करते है। सीएम राईज स्कूल में एसी खटारा बसे चल रही है। अमिलिया घाटी व गड़ाखाड़ में अदाणी पावर कम्पनी सीसीटीव्ही कैमार लगवाये। देवसर जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने कहा कि बाजार का अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया जायें। मेयर रानी अग्रवाल ने कहा कि शहर के सड़क के किनारे वाहन खड़े होते है। उनके लिए अन्य जगह चिन्हित करें। ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा कि फूटपाथ पर कब्जा है। उसे खाली कराया जाए। बैठक में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी, एएसपी,एसडीएम, आरटीओ, एसडीओपी मोरवा, देवसर सीमएचओ सहित औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारी मौजूद थे।

यातायात सुरक्षा सप्ताह फोटो शेसन तक सीमित

बैठक में सांसद ने यातायात पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यातायात सुरक्षा सप्ताह फोटो खिचाने तक ही सीमित है। यह अच्छी बात नही है। वही सांसद ने आरटीओ से पूछा कि जिले में कितने वाहन ड्राईवरिंग सेन्टर है कलेक्टर जांच कर 3 दिनों में बताये। सांसद ने यह भी क हां कि सड़क हादसो कि वजह से सिंगरौली की बदनामी प्रदेश स्थल पर हो रही है। पकड़े गये वाहनों को छुड़ाने के लिए जनप्रतिनिधि फोन करते है तो उनकी बातों को न सुने बशर्ते वाहन नियम विरूद्ध पाया गया हो। कोलमाईन्स भारत के संविधान के अनुसार ही चलेंगी। 108 वाहन कि काफ ी शिकायते है। उसे रिव्यू करें। एक्सिडेन्ट जोन को चिन्हित कर खराब सड़कों का लोनिवि शीघ्र मरम्मत करायें।

सिंगरौली विधायक ने कहा की स्पीड गवर्नर की जांच हो

बैठक में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने भी तीखे सवाल करते हुए ज्वलंत मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आदेश के अनुसार कोयला, राखड़ वाहन नही चल रहे हे। इसकी लगातार शिकायते मिल रही है। वाहनों के स्पीड गवर्नर की जांच हो। राखड़ एवं कोयला काफी तेज गति से चलते है और हादसों का प्रमुख वजह भी है। विधायक ने यह भी कहा कि बैढ़न-बरगवां मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उदिक ा कम्पनी सड़कों का मरम्मत नही कर रही है। सड़कों का शीघ्र ही मरम्मत करायें। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि सुझाव को शीघ्र अमल किया जायेंगा।

फोन न रिसीव करने का राग अलापतेे रहे नेता

बैठक में मंत्री से लेकर विधायक तक यही राग अलापते रहे कि औद्योगिक कम्पनियों के जिम्मेदार अधिकारी फोन तक रिसीव नही करते। नेताओं के इस स्वर को सुन कम्पनियों के जिम्मेदार अधिकारी भी सकते में आ गये। वही बैठक के दौरान अदाणी पावर कम्पनी बधौरा के मौजूद कारर्पोरेट के एक अधिकारी ने कहा कि गड़ाखाड़ में परियोजना के बसों पर पत्थर बरसायें जा रहें थे। लोग जानलेवा हमला कर रहे थे। सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों को फोन कर रहें थे। लेकिन किसी अधिकारी ने फोन तक रिसीव नही किया। इस बात को सुन सांसद भड़क गये और समशेर सिंह को बैठक से बाहर कर दिया और कहा कि लोगों को बाउन्सरों से डराते-धमकाते हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button