सिंगरौली

Singrauli RTO News: आरटीओ की उड़न दस्ता टीम चेकिंग लगाकर गाड़ी मालिक एवं ट्रांसपोर्टों से कर रहे हैं सेटिंग

कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति, वसूली की चर्चा

विराट वसुंधरा समाचार
कार्यालय ब्यूरो माजन मोड़

Singrauli RTO News: आरटीओ का उड़न दस्ता टीम घूम-घूम कर गाड़ियों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने का काम कर रही है विगत कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो(viral video on social media) में यह खुलासा हुआ था कि उड़न दस्ता की टीम जो गाड़ियों की चेकिंग कर रही है वह अवैध वसूली भी करती है।

ठीक उसी प्रकार नाम न छापने के शर्त पर कुछ गाड़ी मालिक एवं ट्रांसपोर्टों(Car owners and transports) ने बताया कि भले ही चेक पोस्ट पर चेकिंग हो या ना हो परंतु हमें महीना तो देना ही पड़ता है। आखिर उड़न दस्ता टीम घूम-घूम कर गाड़ी मालिक एवं ट्रांसपोर्टों से सेटिंग बैठने का काम करते हैं जिससे पैसा आता रहे नहीं पैसा देने पर कार्रवाई भी किया जा सके। वैसे दुर्घटना एवं नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए जिले में कई विभाग है वैसे कहें तो परिवहन विभाग और पुलिस विभाग नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते रहते हैं। ठीक उसी प्रकार समय अनुसार,यातायात पुलिस ,जंगल विभाग,आरटीओ का उड़न दस्ता टीम नियम विरुद्ध रोड पर चलने वाली गाड़ियों पर कार्यवाही करते हैं जिनके जो अधिकार क्षेत्र में आता है उन पर कार्यवाही करने के लिए जिम्मेदार है परंतु कार्यवाही से ज्यादा तो सेटिंग करने एवं गांधी की वसूली में लगे रहतेहैं। जिले में जब से उड़न दस्ता प्रभारी यानी चेक पोस्ट प्रभारी जैन जी आए हैं तब से वसूली का कारनामा तो चालू ही है लेकिन जिस तरह से नाम न छापने के शर्त पर गाड़ी मालिक और ट्रांसपोर्टों ने बताया कि किसी भी तरह की चेक पोस्ट बंद होने से हम लोगों को लाभ नहीं है बल्कि हमें तो पैसा देना ही पड़ रहा है। तो यह पैसा कौन ले रहा है या एक बड़ा सवाल है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही वाहन मालिकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाए हो लेकिन अधिकारी बिल्कुल भी सरकार की योजना को सफल नहीं होने देना चाहते हैं।

आगे विस्तार से बताएंगे कि उड़न दस्ता टीम में कौन क्या करता है और कैसे सेटिंग होती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button