Singrauli news: एनसीएल के ट्रेड यूनियन समेत वॉलीबॉल टीम के कप्तान ने मोरवा निरीक्षक का किया सम्मान

एनसीएल के ट्रेड यूनियन समेत वॉलीबॉल टीम के कप्तान ने मोरवा निरीक्षक का किया सम्मान

सिंगरौली-लंबे समय तक जिले में वॉलीबॉल खेल से जुड़े होने के कारण मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह की लोकप्रियता इस खेल प्रेमियों में ज्यादा है। यही कारण है कि कोल इंडिया वॉलीबॉल टीम के कप्तान पंकज कुमार वैश्य समेत एनसीएल में मन्यता प्राप्त बीएमसी, एचएमएस एवं आरसीएमएस के तीनों अध्यक्ष क्रमश: प्रयागलाल वैश्य, पंकज कुमार वैश्य एवं शालिक राम वैश्य ने शुक्रवार शाम मोरवा थाने पहुंचकर निरीक्षक यू पी सिंह का सम्मान पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं उपहार देकर उनका स्वागत किया।

वहीं खेल के प्रति रुचि दिखाने के लिए वॉलीबॉल ग्राउंड पहुंचने का भी आग्रह किया। निरीक्षक ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि क्योंकि खेल तनाव को कम कर प्रतिभा के साथ शरीर को भी चुस्त दुरुस्त रखता है। वह सदैव इस खेल के साथ बने रहेंगे और अतिशीग्र वॉलीबाल कोर्ट पहुंचकर सभी का उत्साहवर्धन करेंगे।

Exit mobile version