Singrauli news: मोरवा पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता

ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता

मोरवा पुलिस ने दो महीने से लापता 15 वर्षीय किशोरी को वाराणसी से सुरक्षित बरामद किया। पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सफलता पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी के.के. पांडेय के मार्गदर्शन में मिली।

मामला क्या था?
23 दिसंबर 2024 को किशोरी के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक यू.पी. सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने वाराणसी के जालूपुर इलाके में दबिश देकर किशोरी को शुक्रवार को बरामद किया।

कौन रहा अहम?
इस ऑपरेशन में सउनि प्रवीण मरावी, आरक्षक सौरभ सिंह और म.आर. गायत्री उईके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की तत्परता से परिवार को राहत मिली, और ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बच्चा सुरक्षित घर लौट सका।

Exit mobile version