मोरवा में पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य के निवास स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा
Singrauli News: मोरवा में पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य के निवास स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत(Srimad Bhagwat) कथा में श्रीधाम वृंदावन से आए कथा वाचक पंडित पुष्पेंद्र ने गोवर्धन लीला के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया।
साथ ही उन्होंने प्रमुख रूप से गोवर्धन पूजन-प्रसंग(worship event) व अन्य लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। इससे पूर्व उन्होंने God के जन्म उत्सव, उनके नाम करण और पूतना वध के साथ butter theft की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुक्त हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान ने अपनी लीलाओं से जहां कंस द्वारा भेजे विभिन्न राक्षसों का संहार किया। वहीं बृज के लोगों को आनंद प्रदान किया। कथा के दौरान महाराज ने गोवर्धन लीला की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि Indra को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था। उसका गर्व दूर करने के लिए भगवान ने बृज मंडल में इंद्र की पूजा बंद कर गोवर्धन की पूजा शुरू करा दी। इससे गुस्साए इंद्र ने बृजमंडल पर भारी बरसात कराई। जिससे लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया। कई दिनों के बाद इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ। इस मौके पर गोवर्धन लीला की झांकी सजाई गई। कथा के दौरान गोवर्धन पूजन का उत्सव-उल्लास के साथ मनाया गया। संगीतमय कथा के दौरान भजनों पर पंडाल में उपस्थित पुरुष और महिलाएं अपने आप को थिरकने से नही रोक पाई और प्रभु के भक्ति में जमकर झूमी।
इस अवसर पर सभी devotees ने गोवर्धन भगवान की झांकी पर भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कथा का समापन हुआ। कथा समापन के बाद भागवत भगवान की आरती की गई । उसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा में जजमान पूर्व विधायक(Former legislator) रामलल्लू वैश्य व उनकी पत्नी गुलाबी देवी के साथ पुत्र पीएम वैश्य, बद्री नारायण वैश्य समेत क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।