सिंगरौली में हादसा एक श्रमिक को रात दस बजे निकाला बाहर, दूसरे की तलाश में रेस्क्यू जारी
Singrauli News: नवानगर थाना क्षेत्र में महुआ मोड़ के पास NCL परियोजना के चल रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान मलबा धंसक(sinking) जाने से दो श्रमिक मिट्टी में दब गए। हादसा मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे हुआ। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए प्रशासन(Administration) ने रेस्क्यू शुरू किया। रात करीब दस बजे एक श्रमिक को घायल अवस्था में बाहर निकालकर जिला अस्पताल(District Hospital) भेजा गया। वहीं दूसरे श्रमिक की तलाश जारी है। एनसीएल परियोजना अमलोरी(NCL Project Amlori) के सीएसआर मद से महुआ मोड़ के पास नाली बनाई जा रही है। आरोप है कि गुणवत्ताविहीन कार्य होने के कारण नाली में लगी प्लेट निकालते समय नाली का मलबा धसक गया और नाली में कार्य कर रहे दो श्रमिक रोहित वैश्य व रामकेश पांडू दस फीट नीचे मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों(officials) ने मौके पर पहुंचकर चार जेसीबी की मदद से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। रात दस बजे श्रमिक रोहित वैश्य को बाहर निकाल लिया गया। उसे घायलावस्था मेें एंबुलेंस से District Hospital भेजा गया। वहीं दूसरे श्रमिक रामकेश पांडू को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। घटना की खबर मिलते ही विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंचे।