नेशनल हाईवे-39 को मिल रही तारीख पर तारीख यह सुन नागरिक हुए परेसान?

नेशनल हाईवे-39 को मिल रही तारीख पर तारीख यह सुन नागरिक हुए परेसान?

Singrauli News: राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 की निर्मणाधीन सड़क को पूर्ण करने के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है। मंगलवार को सांसद राजेश मिश्रा ने निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय पर सड़क को पूर्ण करें। इस दौरान एसडीएम चितरंगी मौजूद रहे।गौरतलब है सीधी-सिंगरौली एनएच-39 के निर्माण की नींव वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने रखी थी।

उस दौरान लगा कि बरसों से सीधी-सिंगरौली वासियों की लंबित मांग और खस्ताहाल सड़क से निजात मिल जाएगी। लेकिन यह सपना हकीकत में तब्दील नहीं हो पाया। 12 वर्ष का समय बीत चुका है और 13वां वर्ष प्रगति पर है। लेकिन अभी तक एमपीआरडीसी एनएच-39(MPRDC NH-39) का निर्माण कार्य पूर्ण नही कर पाया है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 13 वर्षों से तारीख पर तारीख दी जा रही है।

सांसद ने किया निरीक्षण, पूर्ण करें कार्य

इधर,सीधी-सिंगरौली सांसद(Sidhi-Singrauli MP) राजेश मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-39 के गोपद पुल से लेकर झोखो, नौआ नाला, कर्थुआ, महान नदी के किनारे, जियावन, सजहर घाटी, झुरही नाला, बरगवां तक का निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को समय अवधि के साथ-साथ कर गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही है।

Exit mobile version