Singrauli News: अवैध रेत लोड हाईवा वाहन को चितरंगी पुलिस ने किया जप्त

अवैध रेत लोड हाईवा वाहन को चितरंगी पुलिस ने किया जप्त

सिंगरौली। चितरंगी पुलिस ने कर्थुआ से अवैध रेत लोड हाईवा को जप्त किया है। गुरूवार को रात्रि में थाना प्रभारी चितरंगी को मुखबिर से सूचना मिली की जियावन तरफ से रेत का अबैध उत्तखनन कर एक हाईवा वाहन कर्थुआ के रास्ते सीधी तरफ जा रहा है। तत्काल थाना प्रभारी चितंरगी व्दारा गस्त मे रवाना पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित गया। पुलिस टीम व्दारा कर्थुआ में पहुचा गया। जहा जियावन तरफ से हाईवा आता हुआ दिखा यी दिया जिसे पुलिस टीम व्दारा कर्थुआ एनएच.-39 पुल के पास रोका गया एवं हाईवा वाहन यूपी 63 एटी -5822 में लोड़ रेत के संबंध में वाहन चालक लल्लू विश्वकर्मा पिता भगवानदास विश्वकर्मा निवासी बदैला थाना बहरी जिला सीधी (म.प्र.) से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो हाईवा वाहन में लोड़ रेत के सबंध में कोई दस्तावेज होना नही बताया। आरोपी वाहन चालक लल्लू विश्वकर्मा का यह कृत्य अपराध धारा 303 (2) 317 (5) बी.एन.एस. एवं 4/21 खान खनिज अधि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर हाईवा वाहन यूपी 63 एटी 5822 कीमती 15,00,000 रु. एवं अबैध रेत 12 घन मीटर कीमती 18,000 रु. कुल कीमती 15,18,000 रुपये गवाहो के समक्ष जप्ती कार्यवाही की जाकर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खडा किया गया है। वाहन चालक से वाहन मालिक एवं वाहन मे अबैध रेत लोड करने वालो के सबंध मे जानकारी प्राप्त की गई है।

उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी, उनि. सुरेन्द्र यादव, सउनि. मनीष सेन, आर. डी. वर्मा, प्रआर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, राजकुमार व्दिवेदी का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version