Singrauli News: मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर सिंगरौली कांग्रेस ने ब्लाकस्तर पर पुतला दहन कर मांगा इस्तीफा

मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान पर सिंगरौली कांग्रेस ने ब्लाकस्तर पर पुतला दहन कर मांगा इस्तीफा
सिंगरौली। मप्र में मोहन यादव सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। गुरूवार को सिंगरौली कांग्रेस द्वारा ब्लाक स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया तथा मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की गयी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्षअरविन्द सिंह चंदेल की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवानगर के तत्वावधान में जनता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए भीखमंगा कहे जाने के विरोध में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन करते हुए उनके इस्तीफा के साथ जनता के समक्ष माफी मांगे जाने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कांगे्रसियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विरोध में जमकर नारेबाजी की तथा जनता को भिखारी कहने पर उनसे इस्तीफे की मांग की। ज्ञात हो कि पिछले दिनों मप्र सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि जनता भिखारी की तरह आवेदन लेकर आ जाती है और एक हार के बदले टोकरिया भरकर आवेदन दे जाती है जिसका प्रदेशभर में विरोध हो रहा है।
इस दौरान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष शहर अरविन्द सिंह चन्देल ने बताया कि कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश स्तर इस मामले को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। ये आंदोलन सड़क से सदन तक होगा। गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर मंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है। अरविंद सिंह चंदेल ने कहाकि वाकई में ये बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण है कि वोट मांगते समय जिस जनता के पैर छूने तक से भाजपा के लोग नहीं चूकते, उसी जनता को ये खुलेआम भीख मांगने वाला कह देते हैं। अपने कथन को लेकर इनके माथे पर शिकन तक नहीं दिखती। इससे खुद ही भाजपा की महिला, किसान, युवा विरोधीऔर जन विरोधी मानसिकता सामने आ गई है। इसलिए कांग्रेस जनता के इस अपमान को नहीं सहेगी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में भाजपा के खिलाफ आंदोलन कर मंत्री में प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग कर रही है। उन्होने बताया कि 8 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे व इस्तीफे की मांग करेंगे। फिर 10 मार्च को किसान कांग्रेस द्वारा दी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा और 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन के अध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित मांगों को लेकर विभागीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंपेंगे।