अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर नगर निगम महिला क्लब ने किया विशेष बैठक का आयोजन
महिला दिवस का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सभी महिलाओं का होगा सम्मान:डॉ. सुमन शर्मा
सिंगरौली-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम महिला क्लब द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।इस आयोजन के दौरान समाज में महिलाओं की भूमिका, सशक्तिकरण, और समानता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में प्रख्यात वक्ताओं के साथ-साथ क्लब की सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किया । बैठक में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थिति सभी महिलाओं ने विभिन्न खेलो अपनी सहभागीता की और इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ सुमन शर्मा ने महिला शसक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इस दौरान क्लब की सदस्य सुधा उपाध्याय, मीना बैस ,अंजू गोस्वामी ,जागृति सिंह,सुमन पाण्डेय ,रेनू सिंह के साथ अन्य सदस्यों ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुआ कहा कि दुनिया की हर महिला सम्माननीय है इसीलिए हम सभी कर्तव्य बनता है कि सभी महिलओ का सम्मान करे ताकि महिला दिवस के उद्देश्यो का प्राप्त किया जा सके।