सिंगरौली

Singrauli News: ओवरलोड राखड़ वाहन पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ७० वाहनों पर हुयी कार्यवाही

ओवरलोड राखड़ वाहन पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ७० वाहनों पर हुयी कार्यवाही

सिंगरौली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात पुलिस द्वारा यातायात प्रर्वतन की की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.03.2025 की औचक चेंकिग के दौरान एक हाईवा वाहन जिसमे फ्लाई ऐश (राखड) भरा था, जो प्रथम दृष्टया माल का क्षमता से अधिक परिवहन करते हुए प्रतीत हुआ है, जिसे जप्त कर थाना मे खडा कराये जाने उपंरात तौल कराये जाने पर परमिट में निर्धारित भार क्षमता से 35 टन फ्लाई ऐश (राखड) भार क्षमता से अधिक (ओवर लोड) पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के सुसंगत धाराओ में प्रकरण तैयार कर निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इसके साथ ही यातयात पुलिस द्वारा शहर के अंदर विभिन्न चौराहो / तिराहो पर वाहन चेकिग लगाया जाकर यातायात नियमो का उल्लंघन करने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, नो-पार्किंग एंव अन्य नियमो का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनो पर पर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातयात, सउनि सुरेश शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी, आर प्रवेश तिवारी एंव आर रूपेश एंव अन्य समस्त यातायात स्टॉप की सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button