Singrauli news: गौशाला में नही, निजी बाड़े में गायों की हुई थी मौत गायों को क्रूररता पूर्वक मृत्युघाट उतारने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

गौशाला में नही, निजी बाड़े में गायों की हुई थी मौत
गायों को क्रूररता पूर्वक मृत्युघाट उतारने वालो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
कलेक्टर के संज्ञान में खबर आते ही वास्तु स्थिति की जॉच कराकर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर करने के दिए थे निर्देश
सिंगरौली 8 मार्च 2025/विगत दिवस सोसल मीडिया एवं कुछ समाचार पत्रो में इस आशय की खबर वायरल हो रही थी कि चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत धानी में स्थिति गौशाला के अंदर भूख प्यास से तीन गायों की मृत्यु हो गई है। जैसे ही यह खबर कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के संज्ञान में आई कलेक्टर द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार चितरंगी को कलेक्टर द्वारा वस्तु स्थिति की जॉच कर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
जॉच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्राम पंचायत धानी में जिन तीन गायों की मृत्यु हुई है वो गौशाला में नही बल्कि निजी व्यक्तियों के द्वारा बनायें गयें बाड़े में हुई है। अपने भूमि में निजी बाड़ा बनाकर गौवंशो को बंधक बनाने वाले ग्राम पंचायत धानी के सरपंच पाठक, लंल्लू यादव, दादू लाल भुर्तिया एवं राजेन्द्र भुर्तिया के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 325 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2024 की धारा 4/9 तथा पशुओं के प्रति क्रूररता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) क के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है।